उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर लगातार जारी लगभग 454 मिले नए मरीज
लखनऊ में कोरोना संक्रमण के दावे भले ही अफसर कर रहे हैं। मगर, मौतों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। ऐसे में असमय अपनों को खोने से कई परिवारों में कोहराम मचा है। इसके अलावा सैकड़ों लोगों के रोज संक्रमण की जद में आने से खौफ कायम है।
राजधानी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आ गए। उन्हें किडनी की भी समस्या थी। ऐसे में हालत गंभीर होने पर केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। सोमवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ा दिया। वहीं 45 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना से मौत हो गई।
इसके अलावा लखनऊ के कुल 11 मरीजों की मौत हो गई। 24 घंटे में 454 कोरोना के नए मरीज पाए गए। आशियाना में 15, इंदिरानगर में 43, आलमबाग में 25, ठाकुरगंज में 10, गोमती नगर में 32, हजरतगंज में 20, मड़ियांव में 16, रायबरेली रोड के 34, अलीगंज में 32, जानकीपुरम में 17, महानगर में 11, चौक में 15, चिनहट में 21, विकासनगर में 13, बाजार खाला में 10, डालीगंज में तीन, हसनगंज में 12 व कैंट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष मरीज विभिन्न इलाकों के हैं।
कोरोना के 140 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया। इसमें 97 की हालत बिगड़ रही थी। ऐसे में यह मरीज हॉस्पिटल में भर्ती करा दिए गए। वहीं 43 रोगियों ने होआइसोलेशन में रहने का फैसला किया। वहीं, होम आइसोलेशन के 3468 मरीजों से फोनपर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।शहर में कोरोना से मरीजों काठीक होना भी जारी है। 582 मरीजों ने वायरस का हराया। वहीं, कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 8216 लोगों का सैंपल लिया गया। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया।