LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेता अजय देवगन के चचेरे भाई अनिल देवगन का हुआ निधन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के चचेरे भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय अनिल देवगन की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई और सूत्र के मुताबिक वे कैंसर से भी पीड़ित थे. भाई के निधन से अजय देवगन बेहद दुखी हैं. ऐसे में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपना दर्द बयान किया और अनिल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है.

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है पिछली रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. एडीएफएफ और मैं उनकी मौजूदगी को रोज मिस करूंगा. महामारी की वजह से, हम किसी पर्सनल प्रेयर मीट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1313424068285100032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313424068285100032%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fajay-devgn-twitter-reaction-on-anil-devgn-untimelt-death-reflects-too-much-pain-1590535

उल्लेखनीय है कि अजय देवगन की ओर से आधिकारिक रूप से अनिल देवगन को हुई बीमारी का नाम और मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है.अनिल देवगन ने अजय देवगन को फिल्म ‘राजू चाचा’ और ‘ब्लैकमेल’ में निर्देशित किया था. इसके अलावा, अनिल देवगन ने ‘हाल-ए-दिल’ नामक फिल्म भी निर्देशित की थी. वे अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के क्रिएटिव डायरेक्टर भी थे.

Related Articles

Back to top button