रामदास अठावले ने दी हाथरस मामले में अपनी प्रति क्रिया कहा DM पर हो कार्रवाई
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से नेताओं के मिलने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. केंद्रीय मंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले ने मंगलवार को बुलगढ़ी गांव में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की.
रामदास अठावले ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि पीड़ित परिवार डीएम प्रवीण कुमार पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाता आया है. परिवार की मांग है कि डीएम को हटाया जाए.
रामदास अठावले ने कहा कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करूंगा और डीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करूंगा. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय को केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर भरोसा है. योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ ही आगे बढ़ रही है. इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने का काम सरकार कर रही है.
राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार एसआईटी जांच भी करा रही है. कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा. रामदास अठावले ने कहा कि यह घटना मानवता पर कलंक है. उन्होंने अपनी पार्टी के फंड से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.
इससे पहले पीड़िता के भाई ने कहा था हमने कौन सा जुर्म किया है जो हमारे साथ इतनी ज्यादा बदतमीजी हो रही है. इतनी ज्यादा बदसलूकी हमारे साथ क्यों हो रही है. उन्होंने डीएम को हटाए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि डीएम को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी से हमारी बात हुई है.