भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली RBI बैठक से पहले बैंकिंग सेक्टर हुआ धड़ाम
लगातार चार दिन की बढ़त के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
कारोबार के 30 मिनट के भीतर सेंसेक्स करीब 100 अंक तक टूट गया जबकि निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. ने अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से 5,512.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी अबतक चार सप्ताह से भी कम समय में 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
कारोबार के दौरान बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयर में गिरावट रही. बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक आज यानी 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इस बैठक के नतीजे 9 अक्टूबर को आने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन से पहले आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो बैंकों पर लोन की ब्याज दर कम करने का दबाव बढ़ेगा.
बीते मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,574.57 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 11,662.40 अंक पर ठहरा.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बाजार में अच्छी दखल रखने वाली कंपनी एचडीएफसी में 8.35 प्रतिशत की तेजी आयी. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. दूसरी तरफ टाटा स्टील, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गयी.