LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

बड़ी खबर : अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल में करेगी बड़ा निवेशक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार को एक और बड़ा निवेशक मिला है. अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल में 5,512.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

इसके लिए उसे रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट में 1.20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. इस निवेश के साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट आरआरवीएल अब तक कुल 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इस डील के लिए आरआरवीएल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इससे पहले सिल्वर लेक, केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबाडला, जीआईसी और टीपीजी कंपनी में निवेश की घोषणा कर चुकी हैं.

अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस रिटेल में किया 5,512.5 करोड़ रुपये  का निवेश »

इस निवेश के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा एआईडीए के मौजूदा निवेश और लगातार सहयोग से हम खुश हैं और हमें उम्मीद है ​कि उसके चार दशकों से भी ज्यादा के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड से हमें फायदा होगा.

ADIA to invest 5,512.50 crore in reliance retail ventures: मुकेश अंबानी को  मिला 5,512.50 करोड़ रुपये का चेक, रिलायंस रीटेल में निवेश करेगी ADIA

रिलायंस रिटेल पूरे देश में 12,000 स्टोर्स का संचालन करती है. जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए फंड जुटाने के बाद मुकेश अंबानी का जोर रिटेल कारोबार पर है. वह चार हफ्ते से भी कम समय में विदेशी निवेशकों से 37,710 करोड़ रुपये निवेश जुटा चुके हैं.

अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल वेंचर में करेगी 5,512.50 करोड़  रुपए का निवेश | TBI9

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड फ्यूचर ग्रुप की रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है. इससे रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं. यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है.

Related Articles

Back to top button