एक्ट्रेस शबाना आजमी ने दी एक्ट्रेस कंगना रनौत को नसीहत इस पर बहन रंगोली ने किया ये रियेक्ट
एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा बेखौफ अंदाज में बोलती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखना पसंद करती थीं. कई मौकों पर तो वे अपनी ही इंडस्ट्री के खिलाफ बोलती दिख जाती हैं.
सुशांत केस में ऐसा कई मौकों पर देखने को मिला है. लेकिन एक्ट्रेस शबाना आजमी को कंगना का ये अंदाज बिल्कुल भी रास नहीं आया है. उन्होंने कंगना को एक्टिंग पर ध्यान देने की नसीहत दी है. उनके इस बयान पर कंगना का तो जवाब नहीं आया है, लेकिन बहन रंगोली ने जरूर पलटवार किया है.
रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शबाना आजमी को आईना दिखाने की कोशिश की है. रंगोली लिखती हैं- फिर एक्टिव हो गई है सुसाइड गैंग. शबाना जी मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहती हूं. क्या आप बताना चाहेंगी कि आप और आपके पति हमेशा भारत विरोधी राजनीति में क्यों सक्रिय रहते हैं. क्यों आप दोनों सिर्फ अपनी शायरी और एक्टिंग पर ध्यान नहीं देते. कहीं उन मुद्दों पर सहमत तो नहीं है. अगर आपका भारत विरोधी एजेंडा जायज है तो कंगना का भी भारत के सपोर्ट में दिख रहा स्टैंड एक दम सही क्यों नहीं हो सकता. दोनों के लिए अलग नियम कैसे हो सकते हैं.
कंगना की बहन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रंगोली की तरफ से सीधे शबाना आजमी पर इतना बड़ा आरोप लगा देना काफी विवाद पैदा कर रहा है. कंगना के समर्थक तो इस बयान से सहमत नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वैसे मालूम हो कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब शबाना आजमी ने कंगना रनौत पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि कंगना एक झूठी दुनिया में जीती हैं. वे फेमिनिज्म और महिला शक्ति पर फिल्में बनाती हैं. शबाना तंज कसते हुए कहा था कि इससे पहले तो किसी ने इन मुद्दों पर फिल्म ही नहीं बनाई थी और किसी को भी इस बारे में नहीं पता था. इसके अलावा शबाना ने कंगना पर फिजूल के बयान देने का आरोप भी लगा दिया था. इन्हीं बयानों के बाद रंगोली ने एक्ट्रेस पर ये हमला किया है.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना के स्टैंड से कई सेलेब्स ने सहमत नहीं है. उन्होंने ड्रग्स केस में जिस तरह से पूरी इंडसट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वो किसी को भी रास नहीं आ रहा है.