LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

अमेरिका : व्हाइट हाउस में मिला एक और अधिकारी कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस व्हाइट हाउस के अंदर अपना घेरा लगातार बढ़ा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप के संक्रमित होने के बाद अब राष्ट्रपति के सबसे बड़े अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और उच्च सैन्य अधिकारी स्टीफन मिलर में कोरोना की पुष्टि हुई है. व्हाइट हाउस के अंदर संक्रमण का ताजा मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आनेवाले स्टाफ की तादाद 10 हो गई है.

america News : जितना बताया गया, उससे ज्यादा खराब थी डोनाल्ड ट्रंप की हालत, वाइट  हाउस ने स्वीकारा सच - white house acknowledges donald trump condition had  been worse than revealed ...

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर ने कोरोना से संक्रमित होने की खुद पुष्टि की है. उन्होंने एक बयान में कहा पिछले पांच दिनों से सेल्फ-आइसोलेशन में और दूर रहकर मैं काम कर रहा हूं. कल यानी सोमवार तक हर दिन की कोरोना जांच में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आती रही लेकिन आज यानी मंगलवार को मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. इसलिए मैं क्वारंटाइन में हूं

second corona virus positive person founded in white house, every officer  worried | अमेरिका में कोरोना: व्हाइट हाउस में मिला दूसरा संक्रमित, प्रशासन  में हड़कंप | Hindi News, ग्लोबल ...

कोरोना वायरस प्रसार के बीच मंगलवार को व्हाइट हाउस ने स्टाफ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा पर संशोधित गाइडलाइन जारी की. जिसमें बताया गया राष्ट्रपति और प्रथम महिला के नतीजे पॉजिटिव आने के बाद सभी स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट पहने की सलाह दी जाती है.

Coronavirus Attack On White House One Mor Officer Is Positive Donald Thump  - व्हाइट हाउस पर कोरोना अटैक, एक और अधिकारी संक्रमित- Amar Ujala Hindi News  Live

इसके अलावा सुरक्षा के जरूरी उपाय को जारी रखने की भी हिदायत जी जाती है स्टीफन मिलर की पत्नी केटी मिलर उप राष्ट्रपति माइक पेन्स की प्रवक्ता हैं. मई में कोरोना वायरस ने उनको भी अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि इलाज के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गई थीं.

America: Coronavirus spreads in White House, top aide Stephen Miller tested positive

बताया जाता है कि जुलाई में स्टीफन मिलर की 97 वर्षीय दादी की कोविड-19 की पेचीदगियों के कारण मौत हो गई थी. हालांकि उस वक्त व्हाइट हाउस ने कोविड-19 से उनकी मौत की खबरों का खंडन किया था.

coronavirus in america white house staff found positive vice president mike  pence । व्हाइट हाउस पहुंचा कोरोना वायरस, एक ऑफिसर पॉजिटिव जबकि अमेरिकी  पत्रकार की मौत - India TV Hindi News

लेकिन व्हाइट हाउस के बयान पर मिलर के चाचा ने डेथ सर्टिफिकेट पेश किया. जिसमें उनकी मौत का कारण ‘सांस का रुक जाना’ और कोविड-19 बताया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए भाषण लिखने वाले मिलर की पहचान प्रवासियों के सिलसिले में कड़े रुख रखनेवाले के तौर पर होती है.

Related Articles

Back to top button