मनोरंजन

6 अक्टूबर को जारी किया मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर, एक दिन में करोड़ों व्यूज़

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर 2’ रिलीज़ से पहले भी भौकाल मचा रही है। वेब सीरीज़ के फैंस इसे सर आंखों पर बिठा रखा है। 6 अक्टूबर को मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर जारी किया गया है। इसको जबरदस्त व्यूज़ मिल रहे हैं। 24 घंटे के अंदर में यह यूट्यूब इंडिया में टॉप पर ट्रेंड कर रही है। साथ-साथ ही करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं।

पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज़ को ख़बर लिखे जाने तक 12 मिलियन व्यूज़ मिले चुके हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो इसे सिर्फ यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, अमेज़न प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर किए ट्रेलर को 25 लाख (2.5 मिलियन) से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। इसके अलावा मिर्ज़ापुर के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर इसे 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, ट्विटर पर 6 लाख व्यूज़ मिले हैं। कुल मिला दें मामला 2 करोड़ के करीब पहुंच रहा है।

मिर्ज़ापुर के ट्रेलर में दबाकर डायलॉग्स दिए गए हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस बार की कहानी बदले कई एंगल पर आधारित होने वाली है। पहला एंगल मुन्ना त्रिपाठी का है। दूसरा एंगल गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता का है। तीसरा एंगल शरद शुक्ला का है, जिसे मिर्ज़ापुर पर राज करना है। चौथा एंगल बीना त्रिपाठी का है, जिसे भी अपना बदला लेना है। इन सबके बीच नेता जी और पुलिस ऑफ़िसर राम शरण मौर्या को भी बदले की याद आ रही है।

ट्रेलर के हिसाब से इस बार मिर्ज़ापुर में काफी कुछ नया दिखने वाला है। कहानी का प्लॉट मिर्ज़ापुर, जौनपुर और गोरखपुर से निकलकर बिहार में भी दस्तक देने वाला है। जहां दद्दा त्यागी अपना गेम दिखाने वाले हैं। कुल मिलकार एक और जहां पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रशिका दुग्गल और अमित स्याल जैसे पहले सीज़न वाले एक्टर दिखेंगे। वहीं, प्रियांशु पेंदौली और ईशा तलवार जैसी नए कलाकार भी देखने को मिलेंगे। ये सब कुछ 23 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button