Main Slideदेशबड़ी खबर

इस्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी : शुक्रवार को खुलेगा 5000 करोड़ के घोटाले का राज:-

हंसल मेहता की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ 9 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। सीरीज में हर्षद मेहता की कहानी को दिखाया जाएगा। 1992 में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में किए गए घोटाले के चलते हर्षद विवादों में आ गए थे। 90 के दौर में जब 100 करोड़ की कीमत भी बहुत ज्यादा हुआ करती थी, उस दौर में हर्षद मेहता ने हैरतअंगेज तरीके से 5000 करोड़ तक का घोटाला किया था।

हंसल मेहता ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि 550 पेजों की वेब सीरीज की इस स्क्रिप्ट में 170 किरदार थे और 200 से अधिक लोकेशन्स थी और 85 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग को निपटाया गया है। यह वेब सीरीज देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की किताब ‘द स्कैम’ पर बेस्ड है।

What exactly is the harshad mehta scam? - Quora
इस वेब सीरीज में गुजराती एक्टर प्रतीक गांधी लीड भूमिका में हैं। प्रतीक साल 2014 में आई फिल्म ‘बे यार’ के चलते चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने ‘रॉन्ग साइड राजू’ और ‘वेंटिलेटर’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वे बॉलीवुड फिल्म ‘लवयात्री’ और ‘मित्रों’ में भी काम कर चुके हैं।

Harshad Mehta Fraud Case: Hansal Mehta to Release Series Scam 1992

इस सीरीज में प्रतीक गांधी के अलावा, श्रेया धनवंतरे, शारिब हाशमी, सतीश कौशिक, अनंत महादेवन, रजत कपूर, निखिल द्विवेदी और के के रैना जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। ये वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button