एम जी ग्लॉस्टर भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स:-
MG मोटर्स ने भारत में अपनी Much Awaited SUV ग्लॉस्टर को लॉन्च कर दिया है. जैसा कि हमने पहले बताया था कि इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख से शुरू हो सकती है. MG ने ग्लॉस्टर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत रखी है 28.98 लाख रुपये. टॉप वेरिएंट के लिए एक्स शोरूम कीमत 35.38 लाख रुपये है|
लेकिन ये कीमतें सिर्फ शुरुआती 2000 ग्राहकों के लिए हैं, इसके बाद कीमतें बढ़ सकती हैं|
अबतक शानदार बुकिंग
एम जी ग्लॉस्टर की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अबतक इस कार के लिए 500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. आप इस SUV की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको एमजी मोटर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफलाइन बुकिंग के लिए डीलरशिप में जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के तौर पर आपको एक लाख रुपये बुकिंग अमाउंट देना होगा|
एम जी ग्लॉस्टर के शानदार फीचर्स
फीचर्स के मामले में ये दूसरी SUVs से कहीं आगे लगती है. इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है. इसमें कंपनी के iSmart 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके इंटीरियर को ब्राउन लेदर से रैप्ड किया गया है. इसमें 12-स्पीकर सिस्टम, 64 एम्बियंट लाइटिंग, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मिडिल कैप्टन सीट दिया गया है|