मालदीव में छुट्टियां मना रही तापसी पन्नू, पूल साइड पर दिखा ये ग्लैमरस अवतार:-
एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिलहाल बहन शगुन के साथ छुट्टी पर हैं। दोनों बहनों ने वेकेशन को इंज्वाॅय करते कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। नीले समंदर किनारे तापसी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा। महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अभिनेत्री और उसकी बहन ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले आवश्यक सावधानियां बरती हैं और अब वेकेशन को इंज्वाॅय कर रही हैं।
अपनी हवाई यात्रा को साझा करने से लेकर नीले समुद्र में डाइविंग लगाने तक, तापसी यह सब सोशल मीडिया पर शेयर करती रही है। तापसी और शगुन ने भी अपने जस्ट-स्टार्ट-वेकेशन के दौरान स्कूबा डाइविंग सेशन में भी हिस्सा लिया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी ने अपनी तमिल फिल्म एनाबेले की शूटिंग पूरी की। अभिनेत्री को अगली बार रश्मि रॉकेट में देखा जाएगा। इसकी शूटिंग शुरु होने से पहले तापसी ने खुद के लिए समय निकाला और मालदीव में छुट्टियां का आनंद उठा रही।