एलयू में पहले चरण में ही फुल हो जाएंगी सभी सीटें:-
स्टूडेंट्स के बीच इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। पहले चरण में 12174 स्टूडेंट्स ने विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीट च्वाइस भरी है। जिसमें से 8411 स्टूडेंट्स को सीट जारी कर दी गई है। वहीं 3763 स्टूडेंट्स को पहले चरण की काउंसिलिंग में उनके द्वारा दी गई च्वाइस के अनुसार एक भी सीट नहीं मिली।
च्वाइस सीटों से तीन गुना
एक्सपर्ट का कहना है कि पहले चरण की काउंसिलिंग में यूजी कोर्सेस में सीटे भरने की संभवाना है। यूजी कोर्सेस में स्टूडेंट्स ने जो च्वाइस भरी है वो ज्यादातर सीटों से दो से तीन गुना है। वहीं जो स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं उन्हें झटका लग सकता है। एलयू ने बुधवार को करीब नौ और कोर्सेज के सीट अलॉटमेंट जारी किए हैं।
8 तक जमा करनी होगी सीट फीस
एलयू ने बुधवार को बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम रेगुलर, बीकॉम एसएफ, यूजी मैनेजमेंट, बीएससी गणित वर्ग, बीएससी बायो ग्रुप, एलएलबी फाइव इयर, बीवोक रिन्यूएबल एनर्जी और बीएलएड कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवंटन लिस्ट जारी की। जिन स्टूडेंट्स को बुधवार को सीट आवंटित की गई है, उन्हें यूएनएलओसी पोर्टल से सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करनी होगी। सीट कन्फर्मेशन फीस केवल ऑनलाइन मोड से 8 अक्टूबर दोपहर 4:00 बजे से यूएनएलओसी पोर्टल पर जमा की जाएगी। यदि स्टूडेंट्स समय पर सीट कन्फर्मेशन फीस जमा नहीं करता है तो आवंटन रद कर दिया जाएगा।
अपग्रेडेशन और दूसरा आवंटन
जिन स्टूडेंट्स को अपनी पहली पसंद आवंटित नहीं की गई है, वे अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। अपग्रेडेशन की सुविधा केवल उन स्टूडेंट्स को उपलब्ध होगी जो सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करेंगे। उन्हें यह विकल्प देना होगा कि क्या वे आवंटित विषय, कॉलेज को बनाए रखना चाहते हैं या वे अपग्रेडेशन प्रक्रिया के लिए जाना चाहते हैं। अपग्रेडेशन के मामले में उन्हें उच्च प्राथमिकता के एक विषय, कॉलेज या रिक्ति के आधार पर एक ही विषय, कॉलेज आवंटित किया जाएगा। उन्हें दूसरे आवंटन के दौरान आवंटित सीट को स्वीकार करना और कन्फर्म करना होगा। अपग्रेडेशन और दूसरे आवंटन का रिजल्ट 15 अक्टूबर को आएगा।
बॉक्स
मौजूदा आवंटन पर एक नजर
कोर्स च्वाइस फिलिंग एलॉटमेंट नॉट एलॉटमेंट
बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स 3850 2683 1167
बीएलएड 851 725 126
बीजेएमसी 40 40 0
बीएससी बायो 1445 886 559
बीएससी मैथ्स 2289 1317 972
बीएससी एग्रीकल्चर 122 122 0
बीवॉक रिन्यूबल एनर्जी 25 21 4
बीसीए 557 413 144
बीवीए, बीएफए 305 180 125
एलएलबी पांच वर्षीय 1772 1298 474
शास्त्री 3 3 0
यूजी मेनेजमेंट प्रोग्राम 915 723 192न्|