LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

कोरोना से ब्राजील में फिर बढ़ी रफ्तार 24 घंटे में आए 80 हजार मामले

अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 56,653 नए मामले आए हैं जबकि 957 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 27,182 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 730 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले चौबीस घंटे में 83 हजार मामले सामने आए हैं.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अबतक 78 लाख 33 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 50 लाख 20 हजार मरीज ठीक हो गए. जबकि दो लाख 17 हजार मरीजों की मौत हो गई.

World Coronavirus Updates New Cases Death Toll On 28 September 2020 |  दुनिया में कोरोना ने 10 लाख मरीजों की ली जान, अबतक 3.32 करोड़ लोग संक्रमित,  74% ठीक हुए

दुनिया में कोरोना वायरस से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. यहां एक लाख 49 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है. अमेरिका और ब्राजील में दुनिया के 36% कोरोना मामले हैं. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार भारत से काफी कम है.

India Coronavirus Cases And Death Updates 9 October 2020 | कोरोना अपडेट: 9  लाख से कम हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में आए 70 हजार नए केस, 964 लोगों की मौत

अमेरिका में अबतक 50.20 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. यहां अभी 25 लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 85 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 8 लाख 57 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं ब्राजील में एक्टिव केस 4 लाख 65 हजार हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 44 लाख है.

Coronavirus: 3,14,580 New Cases Reported Worldwide, More Than 5 Thousand  Died | कोरोना वायरसः दुनियाभर में 24 घंटे में सामने आए 3,14,580 नए मामले, 5  हजार से ज्यादा की हुई मौत

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरुआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.

Related Articles

Back to top button