LIVE TVMain Slideखबर 50देश

भारतीय रेलवे ने दी सभी को बड़ी खुशखबरी : रिजर्वेशन चार्ट को लेकर नियमों में किया ये बड़ा बदलाव

पैसेंजर्स को राहत देने के लिए इंडियन रेलवे ने दूसरे रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की सुविधा देने जा रहा है. इस दूसरे रिजर्वेशन चार्ट को ट्रेन खुलने की समय से 30 मिनट पहले तैयार किया जाएगा. नये बदलाव को आज यानी 10 अक्टूबर से लागू भी कर दिया गया है. पहले कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इसमें 2 घंटे पहले ही बदलाव किया जाता था.

रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना काल से पहले के नियम के तहत, पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले तैयार होता है. इसके बाद इंटरनेट या PRS सिस्टम के जरिए उपलब्ध बुकिंग पहले-आओ-पहले-पाओ आधार पर होती थी. यह बुकिंग दूसरे रिजर्वेशन चार्ज बनने से पहले तक होता था.

ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट, कल से रिजर्वेशन के नियमों  में होगा ये बड़ा बदलाव – अनावरण न्यूज़

दूसरा रिजर्वेशन चार्ज ट्रेन खुलने के 30 ​से 5 मिनट पहले तक तैयार किया जाता था. इस दौरान रिफंड नियमों के तहत पहले से बुक किए गए टिकटों को कैंसिल कराने की भी अनुमति होती थी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के नियमों में बदलाव गया था. लेकिन दोबारा से नियम में बदलाव करते हुए, अब फिर से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के समय से 30 मिनट पहले बनेगा.

Indian Railways: टिकट आरक्षण के नियमों में किया गया बड़ा बदलाव, अब रेल  यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर उपलब्ध रहेगी. ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले चार्ट बनाने की तकनीक को बहाल करने के लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर दिया है.

Indian Railway is making big changes in ticket reservation rules from  tomorrow! Click here to know - News Crab | DailyHunt

ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले तैयार होता है. दूसरे चार्ट का समय बदलने पर अब मुसाफिरों के सामने टिकट बुक कराने का ज्यादा ऑप्शन होगा. मुसाफिर दूसरा चार्ट तैयार होने तक पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर इंटरनेट पर टिकट बुक करा सकते हैं. दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के तय समय से 30 मिनट पहले तैयार किया जाएगा. इस टाइम टेबल में पहले से बुक टिकटों को कैंसिल कराने का भी प्रावधान होगा.

Related Articles

Back to top button