Main Slideदेशबड़ी खबर

एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर, लगे पासवान अमर रहे के नारे:-

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से फ्राइडे की शाम साढ़े सात बजे दिल्ली से पटना लाया गया, पटना एयरपोर्ट पर दिवंगत नेता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पासवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सैटरडे दोपहर डेढ़ बजे पटना के दीघा स्थित जर्नादन घाट पर होगा।

Slogan Of Guard Of Honor At The Airport, Paswan Amar Rahe - Patna News

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पटना लोजपा कार्यालय में रखा गया है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने फ्राइडे को नई दिल्ली में 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर जाकर पासवान को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रख कर ढांढ़स बंधाया। 74 वर्षीय रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया था। वे बीमार थे।
पटना एयरपोर्ट से पासवान के पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय लाया गया, जहां उनके रिलेटिव्स ने श्रद्धांजलि दी। पासवान की धर्मपत्‍‌नी रीना पासवान, पुत्र चिराग पासवान, भतीजा प्रिंस राज, भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय कानून और सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button