Main Slideदेशबड़ी खबर

ओप्पो और गूगल की बेहतर साझेदारी का परिणाम है कलर ओ एस 11:-

जीवन एक नदी की तरह है, उसे बहने देना चाहिए। क्योंकि समस्याओं का क्या, वो तो आती ही रहेगी, ध्यान यह देना है कि लाइफ का फ्लो कभी न रुके। बेहतर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पहचान बना चुका ओप्पो की भी यही सोच है। पहली बार जब ओप्पो कलर ओ एस लेकर आया तो उसका मकसद था यूजर्स को फीचर्स से भरपूर स्मार्ट और स्मूद कस्टम यूजर इंटरफेस मिले। यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा। हाल ही में ओप्पो ने कलर ओ एस 11 लॉन्च किया है, जो ‘मेक लाइफ फ्लो ’ कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसके जरिए यूजर्स को पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर और इनोवेटिव फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ColorOS 11 is The Result of Better Partnership Between OPPO and Google

स्मार्टफोन में अगर कोई अच्छा फीचर्स हो तो उसे यूजर्स कई दिनों तक याद रखते हैं। पिछले साल लॉन्च हुआ कलर ओ एस 7 में कस्टमाइज आइकॉन, डार्क मोड, 3-फिंगर स्क्रीनशॉट और क्विक रिटर्न बबल जैसे नए फीचर्स देखने को मिले, जो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए। इस बार ओप्पो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और स्मार्ट व स्मूद बनाने के लिए कलर ओ एस 11 में कई अनोखे फीचर्स लेकर आया है, जो हैरान करते हैं।

ColorOS 11 is The Result of Better Partnership Between OPPO and Google

Google का एंड्रॉयड 11 और ओप्पो का कलर ओ एस 11 एक ही दिन हुए लॉन्च

Google के साथ ओप्पो किस बेहतर तरीके से काम कर रहा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिस दिन एंड्रॉयड 11 लॉन्च हुआ उसी दिन कलर ओ एस11 भी लॉन्च हुआ। एंड्रॉयड 11 फोन पर आपके कंट्रोल को बेहतर बनाता है। इसके जरिए आप कनवरसेशन, प्राइवेसी सेटिंग और बहुत कुछ आसानी से मैनेज कर सकते हैं। वहीं कलर ओ एस 11 अलग-अलग फीचर्स के माध्यम से आपकी लाइफ कम्फर्टेबल और आसान बनाता है।

Related Articles

Back to top button