Main Slideदेशबड़ी खबर

इंदौर में दुष्कर्म की नीयत से हुई थी एमवाय अस्पताल के सामने सो रही महिला की हत्या:-

शहर के एमवाय अस्पताल के सामने बाफना चौराहे सो रही एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित शिवराज को देवास जिले के चापड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। उसने दुष्कर्म की नीयत से महिला की हत्या की थी। वह हरदा जिले के टिमरनी का रहने वाला है। पुलिस उससे मामले में और भी पूछताछ कर रही है।

Madhya Pradesh News Minor kidnapped and gang misdeed in Khargone district  search for three miscreants

गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल के सामने गुरुवार को महिला की सिर कुचलकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। इसमें आरोपित ने पहले रस्सी से महिला का गला घोटा और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। सीएसपी पूर्ति तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों व भिक्षुकों से पूछताछ भी की थी। साथ ही सीसीटीवी में दिखाई दे रहे संदिग्ध की भी जानकारी मांगी थी।

सीएसपी तिवारी के मुताबिक सीसीटीवी से पता चला है कि महिला एमवाय अस्पताल के सामने बाफना चौराहे के पास सो रही थी। एक व्यक्ति बहुत देर तक महिला के आसपास भटकता रहा। मौका मिलते ही उसके उसका गला घोट दिया। इसके बाद उसने सिर पर बड़ा पत्थर मारकर कुचल दिया। महिला की मौत हो गई। शुक्रवार रात सीएसपी व टीआइ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।

दैनिक भास्कर - News

भीख मांगती थी महिला

टीआइ राजीव त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल इतना ही यह पता चला है कि महिला एमवायएच में रहती थी और भीख मांगकर गुजारा करती थी। इस क्षेत्र में 100 से ज्यादा भीख मांगने वाले हैं जो यहीं रहते हैं।

Related Articles

Back to top button