इंदौर में दुष्कर्म की नीयत से हुई थी एमवाय अस्पताल के सामने सो रही महिला की हत्या:-
शहर के एमवाय अस्पताल के सामने बाफना चौराहे सो रही एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित शिवराज को देवास जिले के चापड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। उसने दुष्कर्म की नीयत से महिला की हत्या की थी। वह हरदा जिले के टिमरनी का रहने वाला है। पुलिस उससे मामले में और भी पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल के सामने गुरुवार को महिला की सिर कुचलकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। इसमें आरोपित ने पहले रस्सी से महिला का गला घोटा और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। सीएसपी पूर्ति तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों व भिक्षुकों से पूछताछ भी की थी। साथ ही सीसीटीवी में दिखाई दे रहे संदिग्ध की भी जानकारी मांगी थी।
सीएसपी तिवारी के मुताबिक सीसीटीवी से पता चला है कि महिला एमवाय अस्पताल के सामने बाफना चौराहे के पास सो रही थी। एक व्यक्ति बहुत देर तक महिला के आसपास भटकता रहा। मौका मिलते ही उसके उसका गला घोट दिया। इसके बाद उसने सिर पर बड़ा पत्थर मारकर कुचल दिया। महिला की मौत हो गई। शुक्रवार रात सीएसपी व टीआइ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।
भीख मांगती थी महिला
टीआइ राजीव त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल इतना ही यह पता चला है कि महिला एमवायएच में रहती थी और भीख मांगकर गुजारा करती थी। इस क्षेत्र में 100 से ज्यादा भीख मांगने वाले हैं जो यहीं रहते हैं।