उत्तर प्रदेश

आरओ फैक्ट्री की आड़ में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा नटकुर कर मजरा मुल्लाहीखेड़ा में आरओ फैक्ट्री की आड़ में हो रहे नकली शराब बनाने के गोरखधंधे को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने यहां से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है, जिसमें देसी ब्रांड की शराब की बोतलें, नकली शराब बनाने के उपकरण सहित रैपर भी बरामद किए हैं।

बीट इंचार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि मनोज यादव नाम के व्यक्ति की मुल्लाही खेड़ा आरो फैक्ट्री है जिसमें नकली शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में नकली शराब और प्लास्टिक की बोतलें और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी मनोज यादव गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है अन्य कार्रवाई के साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button