Main Slideदेशबड़ी खबर

बड़ी खबर, फ्रांस में 2 विमानों की टक्कर, 5 की मौत:-

फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में हुए एक भीषण हादसे में 2 छोटे विमानों के टकराकर गिर गए। हादसे में विमानों में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई।

फ्रांस: विमान और छोटे माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के बीच हुई भयंकर टक्कर, 5  लोगों की मौत

‘फ्रांस ब्लेयू’ रेडियो स्टेशन ने मेयर मार्क अंगेनॉल्ट के हवाले से बताया कि लोचे कस्बे के ऊपर शनिवार को दो विमान टकरा गए। इंद्रे-एत-लोयर प्रांत प्रमुख नादिया सेगिएर ने बताया कि अत्यधिक हल्का एक विमान टकराने के बाद कस्बे में एक घर के पास घिरा। इसकी वजह से जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

दूसरा विमान निर्जन क्षेत्र में गिरा। ऐसा बताया जा रहा है कि यह पर्यटन विमान एकल इंजन वाला विमान था, जिसमें चार सीटें थी। अत्यधिक हल्के विमान में बैठे दो लोगों और एक अन्य छोटे विमान में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

बड़ा हादसा: फ्रांस में दो विमानों की टक्कर से 5 लोगों की मौत |  rest-of-world - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग  न्यूज़ इन हिंदी

रेडियो स्टेशन ने बताया कि करीब 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमानन विशेषज्ञों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। विमानों के टकराने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button