Main Slideदेशबड़ी खबर

यूपीपीसीएस पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 आज हुई जारी राज्य के 19 जिलों भाग ले रहे लाखों परिचार्थी :-

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा आज (11 अक्टूबर 2020 को) राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 5.95 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में होगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे।

UPPSC Exam: यूपीपीसीएस 2020 के परीक्षा जारी हुई तारीखें, जनवरी में आयेग ये  रिजल्ट - UP Kiran | DailyHunt

यह परीक्षा प्रयागराज के साथ ही आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा समेत कुल 19 जनपदों पर हो रही है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने दी थी।

आयोग के ताजा नोटिस में बताया गया था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, द्वारा 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को आयोजित की जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचि किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को प्रदेश के 19 जनपदों में आयोजित होनी है। उक्त परीक्षा से संबंधित आजमगढ़ जनपद के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है।

इस परीक्षा के लिए गाजियाबाद जनपद में भी 89 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 41 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी पंजीकृत हैं। एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि परीक्षा दो पाली में सुबह 9:30 से 11:30 एवं दोपहर को 2:30 से 4:30 तक होगी । सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने सभी सेंटरों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं । वही सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हर सेंटर पर एक सुपरवाइजर की भी तैनाती की गई है।

Uttar pradesh public service commission uppsc block education officer  recruitment | UPPSC: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्तियां, पढ़े पूरी डिटेल  यहां - दैनिक भास्कर हिंदी

परीक्षा कक्ष में एक कक्ष निरीक्षक के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेगा। पूरी परीक्षा कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। हर अभयार्थी को मास्क पहनना जरूरी होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय सभी अभ्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग से जांच की जाएगी । इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास किसी प्रकार का डीजे अथवा कोई शोर उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । हर सेंटर के बाहर पुलिस से लेकर यातायात सिपाही तैनात रहेंगे। अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जोकि परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को उनके सेंटर के बारे में जानकारी देंगे।

Related Articles

Back to top button