असम में नवंबर से सभी सरकारी मदरसे हो जाएंगे बंद : शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा:-
असम सरकार ने राज्य स्तर पर चल रहे सभी मदरसों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। असम के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा नवंबर से सभी राज्य मदरसों को बंद करने का फैसला हुआ है। उन्होंने ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, हम असम में नवंबर से राज्य में चलने वाले मदरसों को बंद कर देंगे। सरकार इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करेगी। हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष काफी विरोध कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असम सरकार का कहना है कि जनता के पैसों को फिजूल में नहीं खर्च किया जाएगा।
जनता के पैसे से धार्मिक शिक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए सभी सरकारी मदरसे बंद करने का फैसला लिया गया। असम में 600 से अधिक सरकारी सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा यह भी घोषणा की कि राज्य ने एक ‘स्नेहा’ योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य सरकार 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों में अंग प्रत्यारोपण की लागत वहन करेगी। वो बच्चे जिन्हें यकृत प्रत्यारोपण, किडनी प्रत्यारोपण या बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होगी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।