Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

बिग्ग बॉस 14 घर में चटनी को लेकर हुआ बवाला , जानें किसकी किसकी हुई गंभीर लड़ाई :-

बिग बाॅस 14 को शुरु हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता कि, कंटेस्टेंट के बीच तकरार और दरार पड़ने लगी। ताजा मामला निशांत सिंह मलखानी का है जो चटनी को लेकर भिड़ गए। निशांत सिंह मलखानी बिग बॉस के घर में होने वाली चीजों को आंख बंदकर नहीं देखते। रियलिटी शो के चल रहे 14वें सीजन का हिस्सा रहे अभिनेता को पता है कि कहां लाइन खींचनी है और सह-प्रतियोगियों को अपने तरीके से सबक सिखाना है।

बिग बॉस 14 एपिसोड 4 - रूबीना की घर में एंट्री | Bigg Boss Season 14 Episode  5, thursday, 8 October Full Episode - Hindi Filmibeat

खाने को लेकर हुई लड़ाई
बिग बॉस के घर में भोजन के लिए कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई पहले भी देखी गई। उन्हें सीमित मात्रा में खाना मिलता है। ऐसे में आपस में बहस हो ही जाती है। बिग बाॅस 14 के 5 वें दिन, जब जान कुमार सानू ने नाश्ते के लिए कुछ अतिरिक्त चटनी ली, तो राहुल वैद्य ने तुरंत उसे इसके लिए ताना मारा। लेकिन निशांत जल्दी से अपने बचाव में आ गए और उसने जान को यह बताने के लिए कहा कि वह केवल अपना हिस्सा खा रहा है। फिर राहुल चुप कहां रहने वाले थे। वह जान के बारे में और बातें करते रहे, उन्होंने बताया कि यहां तक ​​कि उसने राहुल को पिछले दिन कुछ अतिरिक्त भोजन लेते देखा था लेकिन वह उसे रोक नहीं पाया। इस बीच राहुल तेजी से निशांत पर चिल्लाने लगे। फिर निशांत ने कहा कि दूसरों को उपदेश देने से पहले खुद को सही करना चाहिए।

बिग बाॅस के घर में मचा हंगामा
खैर सीजन की तो यह शुरुआत है। इस रियल्टी शो में हंगामे बहुत होते हैं। आने वाले समय में दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच प्यार और तकरार देखने को मिलती रहेगी।बिग बॉस इस समय अपने 14वें सीजन में है और कलर्स पर प्रसारित होता है। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 14 हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे और शनिवार- रविवार को रात 9 बजे केवल कलर्स और वूट सेलेक्ट पर प्रसारित होता है।

बिग बाॅस 14 को शुरु हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता कि, कंटेस्टेंट के बीच तकरार और दरार पड़ने लगी। ताजा मामला निशांत सिंह मलखानी का है जो चटनी को लेकर भिड़ गए। निशांत सिंह मलखानी बिग बॉस के घर में होने वाली चीजों को आंख बंदकर नहीं देखते। रियलिटी शो के चल रहे 14वें सीजन का हिस्सा रहे अभिनेता को पता है कि कहां लाइन खींचनी है और सह-प्रतियोगियों को अपने तरीके से सबक सिखाना है।

Bigg Boss 14- Day 1 Written Update: काम को लेकर तू-तू मैं-मैं से घर में  पहले ही दिन मचा कोहराम | tv - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,  लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़

खाने को लेकर हुई लड़ाई
बिग बॉस के घर में भोजन के लिए कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई पहले भी देखी गई। उन्हें सीमित मात्रा में खाना मिलता है। ऐसे में आपस में बहस हो ही जाती है। बिग बाॅस 14 के 5 वें दिन, जब जान कुमार सानू ने नाश्ते के लिए कुछ अतिरिक्त चटनी ली, तो राहुल वैद्य ने तुरंत उसे इसके लिए ताना मारा। लेकिन निशांत जल्दी से अपने बचाव में आ गए और उसने जान को यह बताने के लिए कहा कि वह केवल अपना हिस्सा खा रहा है। फिर राहुल चुप कहां रहने वाले थे। वह जान के बारे में और बातें करते रहे, उन्होंने बताया कि यहां तक ​​कि उसने राहुल को पिछले दिन कुछ अतिरिक्त भोजन लेते देखा था लेकिन वह उसे रोक नहीं पाया। इस बीच राहुल तेजी से निशांत पर चिल्लाने लगे। फिर निशांत ने कहा कि दूसरों को उपदेश देने से पहले खुद को सही करना चाहिए।

बिग बाॅस के घर में मचा हंगामा
खैर सीजन की तो यह शुरुआत है। इस रियल्टी शो में हंगामे बहुत होते हैं। आने वाले समय में दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच प्यार और तकरार देखने को मिलती रहेगी।बिग बॉस इस समय अपने 14वें सीजन में है और कलर्स पर प्रसारित होता है। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 14 हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे और शनिवार- रविवार को रात 9 बजे केवल कलर्स और वूट सेलेक्ट पर प्रसारित होता है।

Related Articles

Back to top button