Main Slideदेशबड़ी खबर
भारत नेपाल बॉर्डर पर 40 लाख का अफीम बरामद, महिला गिरफ्तार:-
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है. इसके मद्देनजर अभियान चलाकर अवैध हथियार तस्करों, शराब कारोबारियों और उपद्रव करनेवाले लोगों के धड़-पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं. इस कड़ी में कई अपराधियों पर कार्रवाई की गई है||
पुलिस और एसएसबी की सतर्कता से रक्सौल बॉर्डर से 40 लाख के नार्कोटिक्स के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है की एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी की अफीम की बड़ी खेप लाई जा रही है|
इस सूचना के आधार पर एसएसबी ने छापेमारी की और भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर भारी मात्रा में अफीम बरामद किया. वहीँ एक महिला को गिरफ्तार किया गया|
जब महिला से पूछताछ की गयी तो उसने कई राज खोले हैं. एसएसबी की ओर से बताया गया की चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा जाँच अभियान चलाया जा रहा है|