पटना में 5 किलो गांजा के साथ शख्स गिरफ्तार, मेन सप्लायर तक पहुंचने में जुटी पुलिस:-
जैसे जैसे बिहार विधासभा चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है,वैसे वैसे पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ चुकी है।आये दिन पुलिस को कोई ना कोई क़ामयाबी मिल रही है।ताजा मामला पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांव का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक घर से 5 किलो गांजा के साथ एक शख्स को गिरफ़्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी थाना की विशेष छापेमारी दस्ता विभिन्न जगहों पर छापेमारी करने के लिए निकली थी।इसी दरमियान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांल के किसी मकान में बिक्री के लिए गांजे की पैकिंग की जा रही है।गांजा की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की का प्लान बनाया.मजिस्ट्रेट के द्वारा दल बल के साथ सूचना वाले मकान में छापेमारी की गई जहां भूसे के अंदर रखे कमरे से पैक किया हुआ 5 किलो गांजा टीम ने बरामद किया |
साथ ही शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम गुड्डू पासवान बताया जाता है. पुलिस शख्स से पूछताछ कर इस नेटवर्क का पता लगाना चाहती है कि गांजे का मेन सप्लायर कौन है|