Main Slideदेशबड़ी खबर

बागी हो गए हो गए बाहुबली मुन्ना शुक्ला, निर्दलीय चुनाव में उतर एनडीए के कैंडिडेट को अब देंगे चुनौती:-

बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने अब जदयू के खिलाफत करने का मन बना लिया है. बाहुबली मुन्ना शुक्ला के टिकट कटने के बाद अब बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मुन्ना शुक्ला ने यह ऐलान किया है कि वो 12 अक्टूबर को निर्दलीय मैदान में उतरेंगे|

इस दबंग के लिए जेल में नाचती थीं डांसर, सजा काटते हुए की थी PHD, कर चुका है  DM से मंत्री तक की हत्या | In jail, dancers used to dance for

जदयू ने इस बार बाहुबलियों से तौबा करने की कोशिश की है। लालगंज सीट अभी तक जेडीयू के खाते में रही है. इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में चला गया है. जेडीयू में रहते हुए लालगंज से मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ते रहे हैं. जेडीयू ने इस बार मुन्ना शुक्ला को टिकट नहीं दिया है. टिकट कटने से बाहुबली मुन्ना शुक्ला गुस्से में हैं. सीएम नीतीश कुमार को उन्होंने सीधे चुनौती देने की ठान ली है|

Related Articles

Back to top button