LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी 24 घंटे में आए 60 हजार नए मामले

भारत में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 60 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इस महामारी से लगातार आठवें दिन 1,000 से कम मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीन दिनों से नौ लाख के आंकड़े से कम बनी हुई है. वहीं, देश में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है.

भारत में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही भारत, कोविड-19 के मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के साथ विश्व में अग्रणी स्थान बनाए हुए है. मंत्रालय ने कहा कि जिन शीर्ष पांच राज्यों में कोविड-19 के अधिकतम मरीज हैं (कुल उपचाराधीन मरीजों के 61 प्रतिशत), वहां आधे से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं.

India's COVID-19 tally crosses 60-lakh mark with a spike of 82,170 new  cases & 1,039 deaths reported in the last 24 hours. : Outlook Hindi

मंत्रालय की वेबसाइट पर सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 60,77,976 हो गई. इस तरह संक्रमण मुक्त होने की दर 86.17 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,53,806 हो गई है.

COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 66,85,08, बीते 24 घंटे  में आए 61,267 नए केस

मंत्रालय ने कहा कि पिछले लगातार आठ दिनों से 1,000 से कम मरीजों की मौत हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 8,67,496 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 12.30 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले केरल में (11,000 से अधिक) सामने आये हैं. उसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है.

COVID-19: More than 60 thousand cases of corona in the country in last 24  hours - COVID--19: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 60 हजार से ज्यादा  मामले 1

पिछले 24 घंटे में जिन 918 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 308, कर्नाटक में 102, तमिलनाडु में 67, पश्चिम बंगाल में 62, उत्तर प्रदेश में 60, दिल्ली में 48, छत्तीसगढ़ में 39 और आंध्र प्रदेश में 35 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,08,334 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 40,040, तमिलनाडु में 10,187, कर्नाटक में 9,891, उत्तर प्रदेश में 6,353, आंध्र प्रदेश में 6,194, दिल्ली में 5,740, पश्चिम बंगाल में 5,563, पंजाब में 3,798 और गुजरात में 3,775 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button