LIVE TVMain Slideखबर 50देशमनोरंजनमहाराष्ट्र
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को 15 अक्टूबर को फिर से करेंगे रिलीज
देश कोरोना वायरस के कांटों को हटाकर अनलॉक 5 में सामान्य जीवन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, अभी भी कई प्रतिबंध हैं. उन सब के अनुरूप, देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों थिएटर एक बार फिर से गुलजार होने जा रहे हैं.
खबर है कि 15 तारीख को दिखाई जाने वाली पहली तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिस पर दोबारा रिलीज की डेट 15 अक्टूबर लिखी हुई है.
विवेक ओबेरॉय के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, बरखा बिष्ट, जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है.
यह फिल्म पिछले साल 24 मई को रिलीज की गई थी. फिल्म 15 अक्टूबर को फिर से रिलीज की जा रही है.