जांच एजेंसियों के कामकाज की आज समीक्षा करेंगे सीएम योगी अादित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पुलिस की विभिन्न जांच एजेंसियों की समीक्षा बैठक करेंगे। विजलेंस, ईओडब्ल्यू, एसआइटी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन सहित अन्य जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई व लंबित मामलों की रिपोर्ट तलब की गई है। आगमी चुनाव के दृष्टिगत भी इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
गृह विभाग के अधिकारी बैठक की तैयारी में जुटे हैं। जांच एजेंसियों से उनके सभी प्रकरणों, उनमें की गई कार्रवाई व वर्तमान स्थिति का ब्योरा मांगा गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आर्थिक अपराध के कई मामलों में कार्रवाई का निर्देश भी दे सकते हैं। इनमें कई नेता व अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांचें भी शामिल हैं।
कई ऐसे मामले भी हैं, जिनमें आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति शासन स्तर पर दी जानी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सरकार के गठन के बाद ही पुलिस की जांच एजेंसियों को और मजबूत बनाने के साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था।