Samsung Galaxy F41 भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में है उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Flipkart Big Billion Days सेल की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और इस सेल को लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस सेल में कई शानदार स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसी डिस्काउंट की लिस्ट में हाल ही लॉन्च किया गया Samsung Galaxy F41 भी शामिल है। पावरफुल बैटरी क्षमता के साथ लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पहली बार 16 अक्टूबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात है कि कस्टमर्स इसे Flipkart Big Billion Days सेल में 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल….
Samsung Galaxy F41: कीमत
Samsung Galaxy F41 की ओरिजनल कीमत पर नजर डालें तो इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल को 17,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन Flipkart Big Billion Days सेल में यह स्मार्टफोन 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। जिसके बाद इसे 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F41: स्पेसिफिकेशन्स
एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Samsung Galaxy F41 को कंपनी के ही Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले मिलेगा। इसके बैक पैनल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है।
वहीं कैमरा सेक्शन की बात करें तो Samsung Galaxy F41 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस प्रदान करता है। वहीं अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।