LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना की रफ़्तार तेज़ 24 घंटे में आये 55 हजार से ज्यादा मरीज

कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर आज सामने आयी है. देश में कोरोना के रोजाना नए मामले घटे हैं. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 55 हजार 342 नए केस सामने आए हैं जबकि 706 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है.

नए केस की बात करें तो यह संख्या पिछले दो महीने में सबसे कम है. ये राहत की खबर इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले रोजाना 70 से 80 हजार केस देश भर से आ रहे थे. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.

India Coronavirus Updates:More than two and a half thousand died 26234  people recovered after treatment

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख 75 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है. इनमें से एक लाख 9 हजार 856 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 62 लाख से ज्यादा है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 8,38,729 पर आ गई है. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है. देश में लगातार तीन हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों से ज्यादा आ रही है.

ओडिशा में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 1699 केस आए, कर्नाटक में 1.50  लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - Jansatta

ICMR के मुताबिक, 12 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,73,014 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.54% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 12% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 86% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button