Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र
अमिताभ के शरीर में इंजेक्शन से पहुंचाई जा रही है दवा, डॉक्टर की सलाह के बाद भी नहीं मान रहे:-
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में डॉक्टरों की सलाह का जिक्र किया है. अमिताभ ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों ने हेल्थ के चलते काम से अलग आराम करने की सलाह दी है| उन्होंने डॉक्टर को स्वर्ग का दूत बताया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साल 1969 में रिलीज हुई थी| अमिताभ की इस यात्रा पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने स्पेशल पोस्टर लिखकर बधाई दी है|
अभिषेक बच्चन ने लिखा, सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के रूप में हम सभी महानता के गवाह हैं| प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है| सिनेमा प्रेमियों के कई पीडियाँ इस बात को कहेंगी कि हम बच्चन के युग में रहते थे. फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई हो पापा. अब हम अगले 50 साल पूरे होने का इंतज़ार करेंगे|