Main Slideदेशबड़ी खबर

हिन्दू नव वर्ष का स्वागत, धर्म ध्वजा फहराकर और शंख ध्वनि के किया अभिवादन:-

भोपाल
चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा को विक्रम संवत 2077 का स्वागत ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने घर पर रंगोली दीप जलाकर धर्म ध्वजा एवं शंख ध्वनि के साथ पूर्व संध्या पर किया। इस नवसंवत्सर पर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासन द्वारा भोपाल में लॉकडाउन की स्थिति घोषित है। ऐसी स्थिति में ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच द्वारा निर्णय लिया गया है सभी पदाधिकारी और धर्मावलंबी अपने घरों में दीप जलाकर स्वागत करें।

युव-धर्म... : नव वर्ष पर विशेष ...गुड़ी पड़वा , हिन्दू नववर्ष या चैत्र  शुक्ल प्रतिपदा

मंच के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा नवसंवत्सर पर प्रतिवर्ष समारोह आयोजित किया जाता था, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु इकट्ठा होकर नवसंवत्सर का स्वागत करते थे, परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण लोगों को घर से नहीं निकलना है इसलिए सभी सामाजिक बंद होने अपने घर पर दीपक जलाकर नए वर्ष का स्वागत किया। शहर के सुभाष कॉलोनी, मंदाकिनी कॉलोनी, टीला जमालपुरा, महामाई का बाग, अमृत एनक्लेव, आर्यन बिग होशंगाबाद रोड, नारायण नगर, लोहा बाजार, अशोका गार्डन, रीगल टाउन में सभी ने घर के ऊपर धर्म ध्वज फहराकर एवं दीप जलाकर नवसंवत्सर मनाया।

कार्यकारिणी के पंडित गौरीशंकर शर्मा, गौरीश, पंडित विनोद रिछारिया, पंडित राकेश शर्मा, पंडित प्रेम किशोर गुरु, पंडित रमेश सहित कई परिवारों ने यह उत्सव घर पर ही मनाया।

Related Articles

Back to top button