Main Slideदेशबड़ी खबर

एसबीआई ग्राहकों के लिए जरूरी खबर:ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस हुई ठप, लेकिनएटीएम कर रहा है काम:-

भारतीय स्टेट बैंक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेस हिट हुई है। हालांकि एटीएम और पीओएस मशीन पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। देश के टॉप बैंक ने ट्वीट के जरिए बताया कि कनेक्टिविटी इश्यू के कारण कोर बैंकिंग सिस्टम में देरी हो रही है। एटीएम और पीओएस को छोड़कर सभी चैनल प्रभावित हुए हैं। हम अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि वे धीरज रखें। सामान्य सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। बैंक ने अपने ट्वीट में कहा है कि दोपहर तक सेवा बहाल हो जाएगी|

SBI customer alert! Bank not responsible for loss if you do this - The  Financial Express

सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है एसबीआई

एसबीआई देश में असेट्स, डिपॉजिट, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के लिहाज से सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। यह देश में सबसे ज्यादा उधारी देनेवाला बैंक है। 30 जून 2020 तक बैंक के पास कुल 34 लाख करोड़ रुपए की डिपॉजिट थी। चालू एवं बचत खाता (कासा) अनुपात 45 प्रतिशत से ज्यादा है। इसकी उधारी 24 लाख करोड़ रुपए के करीब है।

देशभर में बैंक के 22,000 से अधिक ब्रांच

State Bank of India Chief Says Crypto Regulation Is a Must | Regulation  Bitcoin News

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच हैं। एसबीआई की मौजूदगी 30 से ज्यादा देशों में है। एसबीआई के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।

Related Articles

Back to top button