LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

गोंडा में एसिड अटैक पीड़ित बहनों से अखिलेश यादव ने की बात

उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंकने की घटना से सनसनी फैल गई तीनों बहनें नाबालिग हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार रात गोंडा जिले के पसका गांव में हुई। डीआईजी समेत सभी आला अफसर मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील करते हुए

फारेसिंक टीम को लगाया लड़कियों की मां की ओर से दी गई तहरीर में बच्चियों पर तेजाब फेंके जाने का जिक्र करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है पिता ने बताया कि तेजाब फेंका गया है। पिता के मुताबिक घटना के कारणों की जानकारी नहीं है। पिता ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही हैं।

Akhilesh Yadav Spoke To The Sisters Suffering From Acid Attack In Gonda,  Gave Financial Aid Of 1 Lakh | गोंडा में एसिड अटैक पीड़ित बहनों से अखिलेश  यादव ने की बात,1 लाख

यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब माता-पिता नीचे के कमरे में सो रहे थे और बड़ी बेटी अपनी छोटी बहनों के साथ छत पर बने एक कमरे में सो रही थी। परिजनों के अनुसार रात दो ढाई बजे के करीब चीख चिल्लाहट की आवाज पर जानकारी हुई।

बताया जा रहा है कि कोई सीढ़ी लगा कर घटना को अंजाम दिया फिलहाल पसका गांव छावनी में तब्दील हो गया है वहीं यह भी बतादे की जिला अस्पताल में भर्ती बच्चियों से मिलने को लेकर भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नेता पहुंचे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष को मिलने देने और अन्य को रोके जाने पर विपक्षी दलों के नेताओं से कहासुनी भी हुई

Gonda acid attack on three dalit girl sister know what father said UP  police - गोंडा में तीन बहनाें पर कैसे फेंका गया एसिड, जानिए क्या बोले पिता

बतादे की सपा नेताओं ने की तीनों बच्चियों से मुलाकात की और अखिलेश यादव ने 1 लाख की आर्थिक मदद भी दी और साथ ही यह भी बतादे की आशीष नाम के शख्स ने तीन बहनों पर फेंका था तेजाब अब पुलिस ने इस घटना के मुख्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Related Articles

Back to top button