LIVE TVMain Slideदेशबिहार

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान कहा मैं बिहारी हूँ मुझे गर्व है

बिहार विधान सभा चुनाव का आगाज हो गया है. इसी बीच एलजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की मृत्यु की खबर ने राजनीति की गति थोड़ी धीमी कर दी थी.

लेकिन समय का पहिया चलता है. ऐसे में पिता की मृत्यु के बाद पार्टी और चुनाव की जिम्मेदारी का भी वहन करना एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग के लिए जरुरी है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चिराग ने प्रत्याशीयों के साथ बैठक की. पिता के मृत्यु के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे है चिराग़. हिंदू परम्परा के हिसाब से 10 दिन के बाद पिता का श्राद्ध कर्म करके हीं घर निकल सकते है चिराग़

Chiraj Attacked CM Nitish, Said - A Single Vote Given To JDU Will Be Forced  To Flee Tomorrow Ann | चिराग ने CM नीतीश पर किया अटैक, कहा- JDU को दिया गया

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में बिहारीयों को बिहार में आने से रोकने वालों के नेतृत्व में चिराग पासवान काम नहीं कर सकता.अफसरों के इशारों पर काम करते हैं मुख्य मंत्री.

BIHAR ELECTION 2020,Chirag Paswan Once Again Shot Back On Nitish Kumar,I  Don't Need PM Photo,he Is My Ideal,I Connect From Heart With Him Ann | चिराग  पासवान बोले- नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री

चिराग ने कहा कि प्रेस वार्ता में मेरा नाम सुन कर लोग भाग जाते है लोग.प्रधानमंत्री की तस्वीर नीतीश कुमार को लगाने कि ज़रूरत है. हमारी सोच प्रधानमंत्री से मिलती है. प्रधानमंत्री से दिल का रिश्ता है हमारा.प्रधानमंत्री ने एक पिता के जैसे मेरा साथ दिया अंत में चिराग ने कहा जेडीयू प्रत्यशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे पलायन पर मजबूर करेगा.

Related Articles

Back to top button