LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशमहाराष्ट्र

हैदराबाद के बाद अब मुंबई पुणे में बारिश का हुआ रेड अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे समेत कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. जोरदार बारिश के बाद मुंबई के निचले इलाकों में रात से ही पानी भरना शुरू हो चुका है.

निचले इलाके हिंदमाता में कुछ ही घंटों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया. हैदराबाद, पुणे के बाद 24 घंटे के अंदर मुंबई देश का तीसरा शहर है जहां कुदरत का अटैक हुआ है. मुंबई में रात से पानी के साथ-साथ परेशानी भी जमा होने लगी..

Mumbai Rains Live updates Maharashtra Mumbai Pune Rain IMD red alert water  logging in Mumbai Maharashtra Weather Updates - हैदराबाद के बाद अब मुंबई और  पुणे में आया 'सैलाब', सड़कें बनीं दरिया,

अंधेरी, हिंदमाता, जोगेश्वरी, किंग सर्कल, कुर्ला, मरोल, गोरेगांव, घाटकोपर, चेंबूर समेत कई हिस्सों में आधी रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई. लेकिन ये लोगों के लिए परेशानी की शुरुआत भर है. मौसम विभाग ने आज मुंबई में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश का अनुमान है. मुंबई के लिए अगले 24 घंटे भारी है. खासकर हैदराबाद की तबाही देखते हुए लोग प्रकृति के प्रहार से पनाह मांग रहे हैं.

Rain Continues To Lash Maharashtra IMD Has Issued Red Alert In Mumbai For  Today | हैदराबाद के बाद अब मुंबई-पुणे में बारिश का अटैक, निचले इलाकों में  भारी जलजमाव, रेड अलर्ट जारी

भीषण बारिश और बाढ़ प्रभावित तेलंगाना के हैदराबाद में राहत और बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ सेना भी शामिल हो गई है. बुधवार को कई फंसे हुए लोगों को निकाला गया और बड़ी संख्या में खाने के पैकेट बांटे गए. सैन्य सहायता टीमों के साथ सेना की चिकित्सा टीमें भी हैं जो फंसे हुए लोगों को जरूरी इलाज और चिकित्सा सहायता मुहैया करा रही हैं.

आज का मौसम 15 अक्टूबर: तेलंगाना के बाद मुंबई आए बादल, रातभर हुई बारिश, आज रेड  अलर्ट | mumbai - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग ...

हैदराबाद में भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों और अन्य जगहों पर बाढ़ आ गई है. अबतक 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. पानी की वजह से सैकड़ों लोग फंस गए हैं. एनडीआरएफ ने कहा कि उसने हैदराबाद और रंगारेड्डी जिलों से एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है और बचाव अभियान अब भी जारी है.

Related Articles

Back to top button