LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशविदेश

पीएम ओली ने कैबिनेट में किया बदलाव खुद के पास रखा रक्षा मंत्रालय

भारत के साथ जारी तनाव की स्थिति के बीच नेपाल ने अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अब रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रख ली है. इसके अलावा कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को स्थान दिया गया है.

केपी शर्मा के कार्यकाल में 2018 के बाद से हुआ ये कैबिनेट में 12वां बदलाव है. नेपाल में कोरोना संकट के बीच रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल की काफी आलोचना हुई थी और उनके मंत्रालय की नाकामी के जरिए केपी शर्मा ओली पर निशाना साधा जा रहा था. अब रक्षा मंत्रालय को ओली ने खुद अपने पास रख लिया है.

कोरोना संकट के बीच लगातार सवाल खड़े हो रहे थे कि नेपाल में स्वास्थ्य मंत्रालय से अधिक रक्षा मंत्रालय ने पैसा खर्च किया है.अब केपी शर्मा ओली ने अपनी कैबिनेट में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बिष्णु को वित्त मंत्री के रूप में जगह दी है. जबकि लीलानाथ श्रेष्ठा को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है.

नेपाल के नए नक्शे को दी नेपाली कांग्रेस ने मंज़ूरी, भारत-चीन सीमा पर चालू  रहेगा सड़क का काम: प्रेस रिव्यू - BBC News हिंदी

गौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच कुछ वक्त से संबंध ठीक नहीं हैं. नेपाल ने हाल ही में एक नक्शा पास किया था, जिसमें उसने उत्तराखंड के कुछ स्थानों को अपने देश का हिस्सा बता दिया. जिसपर भारत ने आपत्ति जताई थी, हालांकि नेपाल ने अभी वो नक्शा वापस नहीं लिया है.

इसके अलावा नेपाल का लगातार चीन की ओर झुकाव उसकी राजनीतिक स्थिरता को डगमगा रहा है. पहले नेपाल की राजनीति में आंतरिक लड़ाई हुई और बात केपी शर्मा ओली के इस्तीफे तक आ गई और उसके बाद अब आलोचना के बीच मंत्रिमंडल में बदलाव करना पड़ा.

Related Articles

Back to top button