LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

लखनऊ में सज गई सामानो की दुकान इस बार दिखेगी स्वदेशी माल की बहार

लखनऊ के दीपावली बाजारों में इस बार स्वदेशी आइटमों की बहार है। रंग-बिरंगी मटका झालर, पतंग झालर, कैंडल से लेकर स्वदेशी स्टाइलिश लैंप तक लोगों को लुभा रहा है। इस बार बाजारों में करीब 70 फीसदी स्वदेशी आइटमों का कब्जा है। महज 30 फीसदी विदेशी आइटम बाजारों में नजर आ रहे हैं। इनमें भी 20 फीसदी चीनी और 10 फीसदी थाईलैंड का पुराना स्टॉक बताया जा रहा है।

हर साल कारोबारी जहां विदेशी माल की डिमांड करते थे, वहीं इस बार अहमदाबाद और दिल्ली से स्वदेशी माल मंगवाने में रुचि ले रहे हैं। दिल्ली में जिन बड़े स्टॉकिस्ट के पास चीनी माल की भरमार है, वह उसको जापानी का बताकर बेच रहे है। यानी झालर, कैंडल और लैंप की पैकिंग पर जापानी कंपनियों का ठप्पा लगाकर बाजार में उतारा है।

Shopping For Deepawali In Lucknow - लखनऊः दीपावली के लिए सज गए बाजार, यूज  एंड सेव रंगोली समेत ये चीजें हैं खास - Amar Ujala Hindi News Live

इस बार चीनी और स्वदेशी जो आइटम अब तक बाजार में आए उनमें कुछ झालर को छोड़ कर अन्य की कीमतों में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। कोरोना संक्रमण और एलएसी पर उपजे विवाद के बाद राजधानी के लोग भी सबसे ज्यादा स्वदेशी की डिमांड कर रहे हैं।

नाका कारोबारी नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि दीपावली बाजार में 10 फीसदी थाईलैंड के आइटम कारोबारियों ने उतारे हैं। थाईलैंड की झूमर, लोट्स कैंडल,  कैंडल लैंप, मंदिर कैंडल खूब आकर्षित कर रहे हैं। इन आइटम की कीमत रिटेल में 95 रुपये से 650 रुपये तक है।

Shopping For Deepawali In Lucknow - लखनऊः दीपावली के लिए सज गए बाजार, यूज  एंड सेव रंगोली समेत ये चीजें हैं खास - Amar Ujala Hindi News Live

दीपावली पर बिकने वाली चीनी गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों का इस साल साम्राज्य खत्म हो गया। गुजरात, दिल्ली और मेरठ में इस बार स्वदेशी इंडियन गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों को खूब तैयार किया गया है, लेकिन ये चीनी मूर्तियों के सापेक्ष चार गुनी तक महंगी है। अमीनाबाद के न्यू प्रताप मार्केट के कारोबारी अनुज अग्रवाल ने बताया कि इस बार लोग इंडियन गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों की पूजा करेंगे। इसकी वजह चीनी गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों का अभाव है। पर, ग्राहकों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा। जो चीनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 100 से 500 रुपये में मिलती थी, उसके सापेक्ष इंडियन गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियाें की कीमत 100 रुपये से 2000 रुपये तक है।

Shopping For Deepawali In Lucknow - लखनऊः दीपावली के लिए सज गए बाजार, यूज  एंड सेव रंगोली समेत ये चीजें हैं खास - Amar Ujala Hindi News Live

जिन दुकानों पर चीनी आइटम सज गए हैं वह सब पुराने स्टॉक के है। डालीगंज के खुदरा कारोबारी अतुल कुमार जैन ने बताया कि चीन में जो भी माल तैयार हुआ उसके कंटेनर इंडिया नहीं आ सके। सिर्फ वही कंटेनर इंडिया पहुंचे जो इंपोर्ट पर पाबंदी लगने से पहले चीन से चल चुके थे। बड़े स्टॉकिस्ट के गोदाम में जो स्टॉक हैं, वही राजधानी के बाजार में भेजे गए हैं।

Shopping For Deepawali In Lucknow - लखनऊः दीपावली के लिए सज गए बाजार, यूज  एंड सेव रंगोली समेत ये चीजें हैं खास - Amar Ujala Hindi News Live

थाईलैंड के सामान
लोटस कैंडल    95 से 105
कैंडल लैंप    600 से 650
ग्रेप्स लाइट    500 से 550
झालर लाइट    95 से 1000
बॉल लाइट्स    500 से 550

चीनी आइटम
दीपक तीन तल     100
दीपक चार तल     120
दीपक पांच तल     150
सर्किट झालर         95
डिजाइनर बल्ब    100
पाइप झालर        500
रनिंग झालर        550

स्वदेशी सामान  

Shopping For Deepawali In Lucknow - लखनऊः दीपावली के लिए सज गए बाजार, यूज  एंड सेव रंगोली समेत ये चीजें हैं खास - Amar Ujala Hindi News Live

मटका झालर    150-160
डमरू झालर    150-160
पतंग झालर    150-160
शो पीस         100-2000
लैंप              100-500
झालर 35 मीटर    200
रंगीन बल्ब           70

Related Articles

Back to top button