LIVE TVMain Slideदेशबिहार

मंत्री कपिलदेव कामत का पटना एम्स में कोरोना से निधन सीएम ने जताया शोक

बिहार में विधानसभा चुनाव की जारी प्रक्रिया के बीच एक और मंत्री का निधन हो गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के पंचायतीराज मंत्री कपिलदेव कामत का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. कपिलदेव कामत मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. कामत का उपचार पटना एम्स में चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक किडनी की बीमारी से पीड़ित रहे कपिलदेव कामत कोरोना वायरस से संक्रमण की भी चपेट में आ गए थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें उपचार के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान गुरुवार की देर रात 1.30 बजे उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कपिलदेव कामत वेंटिलेटर पर थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के मंत्री कामत के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में सीएम नीतीश ने कपिलदेव कामत को जमीन से जुड़ा हुआ नेता और कुशल प्रशासक बताते हुए कहा है कि उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत दुख हुआ है. उन्होंने परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए कहा है कि कामत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

वरिष्ठ नेता कपिलदेव कामत के स्वास्थ्य को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने इसबार के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था. जेडीयू ने बाबूबरही सीट से इसबार कपिलदेव कामत की जगह उनकी बहू को चुनाव मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह का भी निधन हो गया था. विनोद सिंह प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे.

Related Articles

Back to top button