आज Galaxy F41 की पहली सेल यहाँ जाने इसमें क्या है खास
Samsung ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Galaxy F41 लॉन्च किया है. इसकी बिक्री पहली बार आज शुरू हो रही है. इसे Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीदा जा सकता है.Galaxy F41 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 15,499 रुपये है, जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 16,499 रुपये है
Galaxy F41 को आप ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ ख़रीद सकते हैं, कंपनी ने कहा है कि Flipkart सेल ख़त्म होते ही Galaxy F41 की क़ीमत में 1,500 रुपये का इज़ाफ़ा होगा. इसके बाद बेस मॉडल 16,999 रुपये का मिलेगा, जबकि टॉप मॉडल 17,999 रुपये में मिलेगा.Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान Galaxy F41 पर एडिशन डिस्काउंट भी पा सकते हैं. SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा यानी 1,000 रुपये और कम हो जाएंगे. यानी सेल के दौरान इसे खरीदने पर आप 2,500 रुपये तक बचा सकते हैं.
Galaxy F41 में 6.4 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें कंपनी ने Infinity U पैनल का यूज किया है. ये स्मार्टफ़ोन Exynos 9611 प्रोसेसर पर चलता है.Galaxy F41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. दूसरे 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy F41 की ख़ासियत इसमें दी गई बैटरी भी है. क्योंकि इसके साथ आपको 6,000mAh की बैटरी मिलती है. इसके साथ 15W का चार्जर मिलता है. फ़ोन में यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट है और रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.