खेल

राहुल ने क्रिस गेल को नहीं दिया शुरुआत में अवसर,बोले शेर को भूखा रखना जरूरी है

इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहली बार मैदान पर उतरे। पहले ही मैच में उन्होंने ऐसी शानदार पारी खेली की टीम के हार का लगातार चला आ रहा सिलसिला थम गया। गेल ने अर्धशतक बनाया और टीम को जीत के दरवाजे कर पहुंचाया। आखिरी गेंद तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने क्रिस मोरिस के आखिरी ओवर में खेली गई आतिशी पारी के दम पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम ने आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन के लगाए छक्के के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल की। कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 61 जबकि क्रिस गेल ने 45 गेंद पर 53 रन की सधी पारी खेली।

41 साल के उम्र में भी वो भूखे हैं

मैच में मिली जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने क्रिस गेल पर बात करते हुए उनको शेर बताया और कहा 41 साल की उम्र में भी भूखे हैं। कप्तान ने कहा, “शुरुआती मुकाबलों में वो पिछले कुछ हफ्तों से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वो 41 साल की उम्र में भी भूखे हैं। वो तो पहले दिन से ही हमेशा खेलने के लिए तैयार थे। वो बहुत ही कड़ी मेहनत कर रहे थे।”

Related Articles

Back to top button