बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर हुई छापेमारी
बिहार के रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के नेपाल स्थित घर पर पुलिस ने छापा मारकर 23 किलो सोना बरामद किया है. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार का भाई अशोक सिन्हा भारत नेपाल के बीच कस्टम क्लियरिंग का काम करता है.
नेपाल के बीरगंज ज़िले के गणेश अपार्टमेंट के कमरा नम्बर 303 से पुलिस ने 23 किलो 275 ग्राम सोना और 2 किलो 262 ग्राम चाँदी बरामद की है. ये घर अशोक सिन्हा के नाम से है. नेपाल पुलिस के मुताबिक़ अशोक सिन्हा बिहार के पूर्वी चंपारण के हरैया क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने बताया कि अशोक सिन्हा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है कि वो कहां है. नेपाल पुलिस द्वारा बरामद किए गए सोना और चांदी का मूल्य लगभग 12 करोड़ बताया जा रहा है.
नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जनता के बीच से तरह तरह की बातें सामने आने लगी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी ने प्रमोद सिन्हा को वर्तमान विधायक डॉ. अजय सिंह का पत्ता साफ करके टिकट दिया है. प्रमोद पूर्वी चंपारण के जदयू के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. विरोधी मानते हैं कि कि प्रमोद सिन्हा को उनके रसूख की वजह टिकट दिया गया. लेकिन अब चुनाव से ऐन पहले भाई के घर से सोना मिलने से मामले का राजनीतिकरण होना तय है.
वहीं इस मामले पर बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा का कहना है कि तकरीबन पंद्रह साल से उनके सभी भाई अलग-अलग रह रहे हैं. सभी के कारोबार और मकान भी अलग है. साजिश के तहत हमारा नाम मामले से जोड़ा जा रहा है.