LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर हुई छापेमारी

बिहार के रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के नेपाल स्थित घर पर पुलिस ने छापा मारकर 23 किलो सोना बरामद किया है. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार का भाई अशोक सिन्हा भारत नेपाल के बीच कस्टम क्लियरिंग का काम करता है.

नेपाल के बीरगंज ज़िले के गणेश अपार्टमेंट के कमरा नम्बर 303 से पुलिस ने 23 किलो 275 ग्राम सोना और 2 किलो 262 ग्राम चाँदी बरामद की है. ये घर अशोक सिन्हा के नाम से है. नेपाल पुलिस के मुताबिक़ अशोक सिन्हा बिहार के पूर्वी चंपारण के हरैया क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने बताया कि अशोक सिन्हा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है कि वो कहां है. नेपाल पुलिस द्वारा बरामद किए गए सोना और चांदी का मूल्य लगभग 12 करोड़ बताया जा रहा है.

छापेमारी : भाजपा उम्मीदवार के भाई के घर से 11 कराेड़ का 23 किलो सोना और दो  किलो चांदी बरामद « Daily Bihar

नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जनता के बीच से तरह तरह की बातें सामने आने लगी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी ने प्रमोद सिन्हा को वर्तमान विधायक डॉ. अजय सिंह का पत्ता साफ करके टिकट दिया है. प्रमोद पूर्वी चंपारण के जदयू के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. विरोधी मानते हैं कि कि प्रमोद सिन्हा को उनके रसूख की वजह टिकट दिया गया. लेकिन अब चुनाव से ऐन पहले भाई के घर से सोना मिलने से मामले का राजनीतिकरण होना तय है.

Raxaul: BJP प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई के घर छापेमारी, 23 किलो सोना  जब्त - Bihar Assembly Elections AajTak

वहीं इस मामले पर बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा का कहना है कि तकरीबन पंद्रह साल से उनके सभी भाई अलग-अलग रह रहे हैं. सभी के कारोबार और मकान भी अलग है. साजिश के तहत हमारा नाम मामले से जोड़ा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button