Main Slideउत्तराखंड

कुछ दिन की मामूली राहत के बाद UK में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 606 और लोगों में पुष्टि

Uttarakhand Coronavirus News Update कुछ दिन की मामूली राहत के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 606 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की अब तक की संख्या 57648 पर पहुंच गई है। इनमें 50820 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 5538 एक्टिव केस हैं, जबकि 366 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 12051 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 11445 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 165 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में 117 और नैनीताल में 94 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा पौड़ी में 48, उत्तरकाशी में 31, अल्मोड़ा में 27, ऊधमसिंह नगर में 25, टिहरी में 22, रुद्रप्रयाग में 19, चमोली में 16, बागेश्वर में 14 और पिथौरागढ़ में 13 नए मामले मिले हैं।

छह मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को भी छह और मरीजों की मौत हुई है। इनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो-दो और एम्स ऋषिकेश और मैक्स अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों से 89 मौत और भी रिपोर्ट की गई हैं, जिनकी सूचना अस्पतालों ने विलम्ब से दी है। राज्य में अब तक 924 मरीजों की मौत हो चुकी है।

88 फीसद पहुंची रिकवरी दर

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच बस एक रिकवरी ही सुकून दे रही है। राज्य में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब यह 88.16 फीसद हो गया है। शनिवार को भी 665 और मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। इनमें 176 मरीज हरिद्वार, 126 देहरादून, 121 नैनीताल, 53 चमोली, 50 पौड़ी, 28 पिथौरागढ़, 26 अल्मोड़ा, 26 उत्तरकाशी, 20 ऊधमसिंह नगर, 16 रुद्रप्रयाग, 12 बागेश्वर, 08 चंपावत व तीन टिहरी से हैं।

Related Articles

Back to top button