सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कस ली 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार यानी 19 अक्टूबर से पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए आवेदन लेगी.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राजनीतिक समीकरण और जिताऊ प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इच्छुक प्रत्याशी 19 अक्टूबर 2020 से 26 जनवरी 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन जिलों के आवेदन रिजल्ट आने के बाद लिए जाएंगे. साथ है जिन जिलों में सपा के मौजूदा विधायक हैं वहां से भी आवेदन नहीं लिए जाएंगे.
दरअसल, अभी विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव अभी से ही जीताऊ कैंडिडेट की तलाश में जुट गए हैं. साथ ही राजनीतिक समीकरण की पहले से ही आंकलन कर प्रत्याशियों का चयन करना चाहते हैं. यही वजह है कि डेढ़ साल पहले से ही टिकट को लेकर वह काफी सजग नजर आ रहे हैं. टिकट के दावेदारों को कहा गया है कि वे सोमवार से अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा करें. उनका दम उनका दम परखने के बाद पार्टी नाम तय करेगी.
समाजवादी पार्टी के चुनाव की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तमाम मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ता सडकों पर संघर्ष करते दिख रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को भी कानून-व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर समाजवादी पार्टी हर जिले में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. हालांकि उन जिलों में ज्ञापन नहीं सौंपा जाएगा जहां उपचुनाव होने हैं.