LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के 24 घंटे में आए 55 हजार नए मरीज संक्रमितो की 75 लाख

देश में तीन महीने बाद एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 से कम हुआ है. पिछले 24 घंटे में 579 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. इससे पहले एक दिन में 600 से कम मौत 21 जुलाई को हुईं थी. देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी नए मामलों से ज्यादा आ रही है. पिछले 24 घंटों में 55,722 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 66,399 मरीज ठीक भी हो गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 14 हजार 610 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 66 लाख 63 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 72 हजार पर आ गई है.

यूपी के सभी 75 जिले कोरोना की चपेट में, 4 हज़ार पार हुई मरीजों की संख्या,  अब तक 95 मौतें - Corona virus in uttar pradesh all districts are affected  number of

संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. ICMR के मुताबिक, 18 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 50 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.59 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

India Coronavirus Cases and Death Updates 19 October-2020

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 10% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 88% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button