बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला
राजस्थान में बेलगाम हो रहे अपराधों का सिलासिला बदस्तूर जारी है. अब बेखौफ आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धौलपुर बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बदमाशों ने कुरैशी को लाठियों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालत बिगड़ने पर बीजेपी नेता को बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. इस बीच, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार, बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी रविवार को अपने घर से नेशनल हाईवे-3 पर स्थित एक ढाबा पर गए हुए थे. इसी दौरान पीछे से घात लगाकर आये आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने उन पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. ढाबे पर मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना उनके परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुरैशी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शहर अध्यक्ष का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है.
A local BJP leader Mushtaq Qureshi was beaten up with sticks by some miscreants allegedly over property issue. Case registered & prime accused has been arrested. Trying to locate others and further investigation is underway: Kesar Singh Shekhawat, SP Dholpur, Rajasthan (18.10.20) pic.twitter.com/fkpYpCMnSb
— ANI (@ANI) October 19, 2020
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश दे रही है. शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी के साथ हुई घटना को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजौरिया सहित बीजेपी पदाधिकारियों ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.