गंग नहर की सफाई के चलते दिल्ली में 5 दिनों तक प्रभावित रह सकती है पानी की सप्लाई
पानी की सप्लाई को लेकर कुछ दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर को पानी की सप्लाई देने वाली गंग नहर को रखरखाव का काम शुरू होने के चलते कुछ दिन के लिए इसे बंद रखा जाएगा. हर साल उत्तराखण्ड सरकार नहर का मेंटेनेंस करती है.
ऐसे में इसके चलते दिल्ली-एनसीआर वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि एक जगह से पानी की सप्लाई कम होने की स्थिति में दूसरी जगह से इंतज़ाम किया जा रहा है. दिल्ली वालों को पानी को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
नहर की सफाई होने से कम होने वाली पानी की सप्लाई से इतना फर्क नहीं पड़ता, लेकिन सफाई के दौरान ही यमुना में भी पानी की कमी हो गई है. गंग नहर में मेंटेनेंस का काम होने की वजह से भागीरथी और सोनिया विहार प्लांट प्रभावित होंगे. वहीं, अगर बात पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली की करें तो दोनों जगहों पर एनडीएमसी एरिया वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. अगले 4 से 5 दिनों तक वाटर सप्लाई प्रभावित होने के आसार हैं. सोमवार से सफाई का काम शुरू हो गया है.
दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ नाम से अभियान शुरू किया है. दिल्ली के बड़े सिग्नल पर आम आदमी पार्टी के वालेंटियर सड़क पर पम्फलेट लेकर और सिग्नल की रेप्लिका लेकर ये संदेश दे रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है लोगों को इसमें हिस्सा लेना होगा. वहीं आप नेता और राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्डा ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया. राघव चड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार प्रदूषण कम करने का प्रयास कर रही है.
आंकड़ो के ज़रिए हम समझा रहे हैं कि बड़े सिग्नल पर अगर आप इंजन बंद कर दे तो वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम होगा. हमें उम्मीद है ये लड़ाई हम जीतेंगे और वायु प्रदूषण हारेगा. राजेन्द्र नगर विधानसभा में हमने शुरू किया है. बड़े जंक्शन पर हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं.