हिमाचल प्रदेश : लोक सेवा आयोग ज्यूडीशियल सर्विस मुख्य परीक्षा-2019 की रिवाइज्ड शेड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ज्यूडीशियल सर्विस मुख्य परीक्षा-2019 की रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. एचपीपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा शेड्यूल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश सिविल जज मुख्य परीक्षा के फॉर्म अप्लाई कर चुके हैं वे मुख्य परीक्षा का रीशेड्यूल्ड कार्यक्रम चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा कार्यक्रम एक PDF में दिया गया है.
आयोग द्वारा जारी रीशेडेयुल्ड कार्यक्रम के तहत मुख्य परीक्षा 25 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक होगी. इस परीक्षा का एक पेपर सेकेंड शिफ्ट में होगी. बाकी सभी पेपर पहली शिफ्ट में होंगें. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तीन घंटे तक होगी.
कार्यक्रम के मुताबिक पहला पेपर सिविल लॉ -1 का 25 नवंबर को होगा जबकि दूसरा पेपर 26 नवंबर 2020 को सिविल लॉ-2 पेपर होगा. तीसरा पेपर क्रिमिनल लॉ का 27 नवंबर 2020 को आयोजित होगा. इंग्लिश कम्पोजीशन 28 नवंबर को पहली शिफ्ट में और हिंदी भाषा का पेपर 28 नवंबर 2020 को दूसरी शिफ्ट में होगा.
हिमाचल प्रदेश सिविल जज मुख्य पारीक्षा 2019 को शिमला में आयोजित किया जायेगा. जो उम्मीदवार सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफल घोषित किये गए थे वे ही मुख्य परीक्षा में शामिल किये जायेंगे.
विदित है कि हिमाचल प्रदेश ज्यूडीशियल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा – 2019 –II प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 1 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी. इसकी प्रोविजनल आंसर की 2 मार्च 2020 को जारी की गई थी.
आपको बतादें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 11 पदों को भरने के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित करते हुए दिसंबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर नियुक्ति हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2019 के जरिए होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2020 तक भेजे गए थे.