हाथरस काण्ड : चारों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए CBI की टीम जिला कारागार पहुंची
हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र की बिटिया के प्रकरण में सीबीआई की टीम द्वारा लगातार पूछताछ और छानबीन जारी है। मामले में जांच के लिए सोमवार को सीबीआई अलीगढ़ के जेएन मेडीकल कॉलेज पहुंची। यहां टीम ने बिटिया का उपचार करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की।
अलीगढ़ हाथरस बिटिया कांड में जिला कारागार में निरुद्ध चारों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम जिला कारागार पहुंची है। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीबीआई चारों से पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि बिटिया के मामले में सीबीआई ने मामले की तह तक जाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में सीबीआई ने रविवार को भी फार्मासिस्ट को बुलाकर काफी देर तक पूछताछ की। 14 सितंबर को जब बिटिया के साथ घटना हुई थी तो उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सबसे पहले जिला अस्पताल लाया गया था।
वहां चिकित्सक डॉ. रमेश बाबू व फार्मासिस्ट नरेंद्र ड्यूटी पर थे। इन दोनों से सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ की थी। इसके बाद रविवार को फिर सीबीआई ने पूछताछ के लिए फार्मासिस्ट नरेंद्र को बुलाया और काफी देर तक पूछताछ की।
रविवार को सीबीआई ने खुद को घटना का चश्मदीद बताने वाले छोटू और एक अन्य युवक अनिल से भी पूछताछ की थी। अनिल एक आरोपी रामू के साथ चिलर प्लांट पर काम करता था।
इन दोनों को सीबीआई ने दोपहर 12:30 बजे के लगभग छोड़ दिया था। इससे पहले भी शनिवार को सीबीआई की टीम बिटिया के गांव पहुंची थी। वहां पहले कुछ देर के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद बिटिया के परिवार वालों से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की थी।