LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

दुनियाभर में हुए अबतक 4 करोड़ 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित

दुनिया में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही. स्पेन के बाद अब अर्जेंटीना में भी कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है. बीते दिन भारत के बाद सबसे ज्यादा मौत भी अर्जेंटीना में हुई है. वहीं दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 6 लाख हो गए. 24 घंटे में 3.33 लाख कोरोना मामले आए. इस खतरनाक बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ी है. बीते दिन 4,371 लोगों की मौत हो गई.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 6 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 22 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 3 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में केवल 91 लाख 68 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोनावायरस: दुनियाभर में अब तक 1.77 करोड़ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित | DD  News

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी से मामले भारत में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में अबतक 84 लाख 52 हजार लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 53 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 76 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 46 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में सिर्फ 15 हजार मामले आए हैं.

World Coronavirus Updates New Cases Death Toll On 17th October 2020 | दुनिया  में पहली बार एक दिन में आए 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस, अबतक 2 करोड़ 96 लाख  मरीज ठीक हुए

अमेरिका: केस- 8,452,410, मौत- 225,204
भारत: केस- 7,594,736, मौत- 115,236
ब्राजील: केस- 5,251,127, मौत- 154,226
रूस: केस- 1,415,316, मौत- 24,366
स्पेन: केस- 1,015,795, मौत- 33,992
अर्जेंटीना: केस- 1,002,662, मौत- 26,716

Covid-19 Latest Live Updates: दिल्ली में 1257 नए मामले, तमिलनाडु में 5,834  नए केस - The Financial Express
कोलंबिया: केस- 965,883, मौत- 29,102
फ्रांस: केस- 910,277, मौत- 33,623
पेरू: केस- 870,876, मौत- 33,820
मैक्सिको: केस- 851,227, मौत- 86,167

Related Articles

Back to top button